• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to buy: ये हैं Sharekhan के टॉप 5 पिक्‍स, 1 साल में बनेगा 23% तक रिटर्न

Stocks to buy: ये हैं Sharekhan के टॉप 5 पिक्‍स, 1 साल में बनेगा 23% तक रिटर्न

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने 12 महीने के नजरिए से कुछ क्‍वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिये हैं. इन स्‍टॉक्‍स में 23 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: November 29, 2022, 07.36 AM IST
1/5

PI Industries 

PI Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4200 रुपये का है. 28 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 3,418 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 782 रुपये या 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

PowerGrid 

PowerGrid के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 265 रुपये का है. 28 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 221 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 44 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Cummins 

Cummins के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1550 रुपये का है. 28 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 1,388 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 162 रुपये या करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

DLF  

DLF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 471 रुपये का है. 28 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 394 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 77 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Axis Bank  

Axis Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1040 रुपये का है. 28 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 892 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 148 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)