Stocks to Buy: इन 3 शेयरों पर शेयरखान ने लगाया दांव, मिल सकता है 35% तक रिटर्न, चेक करें टारगेट
Written By: संजीत कुमार
Sun, Nov 27, 2022 06:20 PM IST
Stocks to Buy: विदेशी निवेशकों का भरोसा भारतीय शेयर बाजार में लौटने लगा है. FPI ने नवंबर में अबतक शेयर बाजारों में 31630 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगस्त और सितंबर में नेट बिकवाल रहने के बाद अब आगे चलकर विदेशी निवेशकों द्वारा बड़ी बिकवाली की संभावना नहीं है. ऐसे में बाजार में आगे तेजी जारी रहने की संभावना है. इस बीच, ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने लॉन्ग टर्म के लिए 3 शेयरों को चुना है. इनमें अगले एक साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा भाव से आगे 35% तक का रिटर्न मिल सकता है
1/4
Balrampur Chini Mills
ब्रोकिंग फर्म शेयरखान बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills) को लेकर बुलिश है. उसने शेयर में 425 रुपये के टारगेट के साथ शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एथेनॉल क्षमता में बढ़ोतरी के साथ ग्रोथ की संभावनाओं में सुधार होगा. Maizapur डिस्टिलरी यूनिट के शुरू होने से डिस्टिलरी क्षमता पहले के 560KLPD से बढ़कर 880KLPD हो गई. वित्त वर्ष 2023 में 35 करोड़ लीटर के उत्पादन के साथ डिस्टिलरी का योगदान वित्त वर्ष 2022 में 20% से बढ़कर 30% हो जाएगा. मौजूदा भाव से बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर में 13% तक रिटर्न मिल सकता है.
2/4
Punjab National Bank
TRENDING NOW
3/4
Lumax Auto Technologies
ब्रोकिंग फर्म शेयरखान ने स्मॉल कैप ऑटो एंसिलरी स्टॉक Lumax Auto Technologies में खरीदारी की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 356 रुपये प्रति शेयर रखा है. मौजूदा भाव से इसमे आगे 35% तक रिटर्न मिल सकता है. लुमैक्स ऑटो एक स्मॉल कैप ऑटो एंसिलरी सेक्टर की कंपनी है जिसका मार्केट कैप 1,765.63 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में शयेर ने 84% से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं 3 वर्षों में इसने 155% का रिटर्न दिया है.
4/4