• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, शेयरखान ने लगाया दांव, मिल सकता है 30% तक रिटर्न

Stocks to Buy: ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, शेयरखान ने लगाया दांव, मिल सकता है 30% तक रिटर्न

Stocks to Buy: इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में दो हफ्ते से जारी बढ़त थम गई. 9 दिसंबर को समाप्त हुए वोलेटाइल हफ्ते में बाजार में 1% की गिरावट आई. RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी, FII की बिकवाली, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, अगले हफ्ते यूएस फेड रेट में बढ़ोतरी के अनुमान पर बाजार की चाल पर असर दिखा. वीकली आधार पर सेंसेक्स 686.83 अंक यानी 1.09% जबकि निफ्टी 199.50 अंक यानी 1.06% गिरा. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने 4 शेयरों पर दांव लगाया है. इसमें निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
Updated on: December 10, 2022, 11.55 AM IST
1/4

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres)

ब्रोकिंग फर्म शेयरखान ने टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओपोलो टायर्स (Apollo Tyres) में खरीदारी की सलाह दी है. अपोलो टायर्स लिमिटेड दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है. ब्रोकरेज का कहना है कि Apollo Tyres मजबूत विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 372 रुपये प्रति शेयर रखा है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 18% तक की तेजी आ सकती है.

2/4

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान बुलिश है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में 800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर 'Buy' रेटिंग दी है. स्टॉक वर्तमान में अपने FY2023E/FY2024E/FY2025E ABV के 5.2x/4.4x/3.7x पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत अर्निंग ग्रोथ और टिकाऊ फ्रेंचाइजी से वैल्यूएशन को सपोर्ट मिलेगा. मौजूदा प्राइस से शेयर में एक साल में 18% तक रिटर्न मिल सकता है.

3/4

M&M Financial Services

शेयरखान ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Financial Services) में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 275 रुपये का दिया है. करंट प्राइस से शेयर में आग 20% तक ग्रोथ आ सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि कमजोर बाजार में नवंबर में M&M Fin का डिस्बर्समेंट बेहतर रहा. नवंबर में उसने 4500 करोड़ रुपये का डिसबर्स्टमेंट किया, जो सालाना आधार पर 75 फीसदी अधिक है. हेल्दी डिस्बर्समेंट ट्रेंड के कारण लगभग 76,300 करोड़ रुपये की मजबूत ग्रॉस एसेट बुक हुई है, जो सितंबर 2022 से लगभग 3.4% बढ़ रही है.

4/4

गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL)

ब्रोकिंग फर्म शेयरखान गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) पर बुलिश है. उसने 342 रुपये के टारगेट साथ खरीदारी की सलाह दी है. उसने कहा, PNGRB गुजरात गैस में टैरिफ ओवरहैंग और हिस्सेदारी के लिए हाई वैल्यू को हटा दिया. कोर पाइपलाइन व्यवसाय प्रभावी रूप से निवेशकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है क्योंकि गुजरात गैस में जीएसपीएल के निवेश का मार्केट वैल्यू (20% होल्डिंग कंपनी छूट के बाद) जीएसपीएल के मौजूदा मार्केट कैप 15,070 करोड़ रुपये के करीब है. करंट प्राइस से शेयर में 28% तक रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)