ये 5 मिडकैप स्टॉक कराएंगे तगड़ी कमाई, फटाफट खरीदें

Stock to Buy: ग्लोबल मार्केट्स में मजबूत रुझानों के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी रही. बाजार में तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट्स ने निवेश के लिए 5 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक चुने हैं. इसमें निवेशकों को शॉर्ट और लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
Updated on: April 23, 2024, 02.09 PM IST
1/5

Usha Martin

मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने लॉन्ग टर्म के लिए  Usha Martin को चुना है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 430 रुपये रखा है. 9-12 महीने के नजरिए से निवेश करें.

2/5

RateGain Travel Technologies

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने पोजिशनल टर्म के लिए RateGain Travel Technologies में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का टारगेट 850 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 630 रुपये.  6 से 9 महीने के लिए निवेश करें.

3/5

Raymond

मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने शॉर्ट-टर्म के लिए Raymond में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 2350 रुपये रखा है. 1 से 3 महीने में इसमें 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Epack Durable

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने  लॉन्ग टर्म के लिए Epack Durable को चुना है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 250 और स्टॉप लॉस 175 है. 9-12 महीने के नजरिए से निवेश करें.

5/5

LT Foods

मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने पोजिशनल टर्म के लिए LT Foods में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का टारगेट 250 रुपये है और 6-9 महीने के लिए खरीदें. (डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)