• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: पोर्टफोलियो को दें इन 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स की पावर, मिल सकता है 23% तक रिटर्न 

Stocks to Buy: पोर्टफोलियो को दें इन 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स की पावर, मिल सकता है 23% तक रिटर्न 

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्‍टॉक्‍स पर उनकी राय दी है. इन स्‍टॉक्‍स में 23 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: October 26, 2022, 07.41 AM IST
1/5

ICICI Bank

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 924 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 176 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Reliance Industries Ltd

Reliance Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2855 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 2,441 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 414 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Hindustan Unilever

Hindustan Unilever के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3080 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 2,504 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 576 रुपये या 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Sbi Life Insurance Company    

Sbi Life Insurance Company के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1500 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 1,256 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 244 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Mphasis Ltd

Mphasis Ltd के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,430 रुपये का है. 25 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 2,031 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 399 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)