• होम
  • तस्वीरें
  • कमाई वाले 5 शेयर! ब्रोकरेज को पसंद आए दमदार क्वालिटी वाले ये स्टॉक्स, मिलेगा 30% से ज्यादा मुनाफा

कमाई वाले 5 शेयर! ब्रोकरेज को पसंद आए दमदार क्वालिटी वाले ये स्टॉक्स, मिलेगा 30% से ज्यादा मुनाफा

बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच दमदार क्वालिटी वाले शेयर में निवेश अच्छे मुनाफे का सौदा होता है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने निवेशकों के लिए 5 स्टॉक्स पिक दिए हैं.
Updated on: October 17, 2022, 01.16 PM IST
1/5

Maruti Suzuki

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 11250 रुपए का लक्ष्य है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर को शुक्रवार के बंद भाव 8617 रुपए के भाव पर खरीदने पर 31 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. बता दें कि शेयर महीनेभर में करीब 7 फीसदी टूट चुका है.

2/5

NOCIL

ब्रोकरेज हाउस ने स्पेश्यालिटी सेक्टर से नोसिल (NOCIL) पर BUY की रेटिंग दी है. शेयर सालभर में 25 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. MOFSL ने शेयर पर 319 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर महीनेभर में 5 फीसदी और सालभर में 17 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है.

3/5

SBI

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI पर 625 रुपए का टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक PSU बैंक का शेयर सालभर में 19 फीसदी तक का मुनाफा दे सकता है. शेयर महीनेभर में 6 फीसदी तक टूट चुका है. 

4/5

Bharat Forge

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने फॉर्जिंग कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर शुक्रवार को 747 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर सालभर में 13 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. यानी शेयर 839 रुपए का टारगेट छू सकता है. 

5/5

ZEEL

SONY के साथ मर्जर को मिली मंजूरी के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. MOFSL ने शेयर पर 310 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर का प्रदर्शन बीते हफ्ते अच्छा नहीं रहा और करीब 3.5 फीसदी फिसला. 2022 में अबतक शेयर 17 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, ब्रोकरेक हाउस को लगता है कि शेयर सालभर में 16 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे सकता है.   (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)