• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: दो हफ्ते में कमाने के लिए इन 3 स्टॉक्स में BUY की सलाह, टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस समेत जानें डीटेल

Stocks to Buy: दो हफ्ते में कमाने के लिए इन 3 स्टॉक्स में BUY की सलाह, टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस समेत जानें डीटेल

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने मोमेंटम के आधार पर 3 शेयरों में पोजिशनल पिक की सलाह दी है. ये शेयर बैंक ऑफ इंडिया, कोरोमंडल इंटरनेशनल और रेलटेल कॉर्पोरेशन हैं.
Updated on: April 20, 2023, 01.43 PM IST
1/5

Coromandel International टारगेट प्राइस

Coromandel International का शेयर इस समय आधे फीसदी की गिरावट के साथ 942 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक को 930-948 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. अगले दो हफ्ते का टारगेट 1023 रुपए का है. गिरावट की स्थिति में 897 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.  

2/5

Coromandel International

Coromandel International के स्टॉक का 52 वीक हाई 1094 रुपए है, जबकि लो 810 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 11 फीसदी का उछाल आया है. प्रभूदास लीलाधर का अनुमान है कि चौथी तिमाही में इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 30 फीसदी उछाल के साथ 3781 करोड़ रुपए रह सकता है. ब्रोकरेज ने 19 अप्रैल को इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी थी.

3/5

Bank of India टारगेट प्राइस

Bank of India में भी ब्रोकरेज ने BUY की सलाह दी है. यह शेयर अभी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 80 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक को 79-81 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई है. टारगेट प्राइस 87.70 रुपए का है, जबकि 76.40 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

4/5

Bank of India

Bank of India शेयर के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 103.50 रुपए है. न्यूनतम स्तर 40.40 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी आई है. ब्रोकरेज ने 18 अप्रैल को इस स्टॉक में अगले दो हफ्ते के लिहाज से खरीद की सलाह दी थी.

5/5

RailTel Corporation टारगेट प्राइस

RailTel Corporation का शेयर इस समय 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 107 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 149 रुपए और न्यूनतम स्तर 87 रुपए है. 104-105.80 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 114 रुपए का टारगेट रखना है, जबकि 99 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 2.30 फीसदी की तेजी आई है.