• होम
  • तस्वीरें
  • Oil Stocks दिखाने लगे तेजी का ट्रेंड, ब्रोकरेज ने कहा- ये 3 शेयर पोर्टफोलियो में जरूर रख लो

Oil Stocks दिखाने लगे तेजी का ट्रेंड, ब्रोकरेज ने कहा- ये 3 शेयर पोर्टफोलियो में जरूर रख लो

Stocks to BUY: ब्रोकरेज हाउस HSBC कई Oil Stocks पर बुलिश है. हाउस ने HPCL, BPCL और IOCL  में पर अपनी BUY की रेटिंग बरकरार रखी है साथ ही तीनों ही स्टॉक्स के लिए लंबे टारगेट भी दिए हैं.
Updated on: June 12, 2024, 03.33 PM IST
1/5

HSBC on HPCL (CMP 526)

ब्रोकरेज हाउस ने HPCL पर BUY की रेटिंग के साथ 640 का टारगेट दिया है. बुधवार को दोपहर 3 बजे के आसपास स्टॉक हल्की तेजी के साथ 526 के आसपास ट्रेड कर रहा था. अगर स्टॉक के रिटर्न हिस्ट्री पर नजर डालें तो 6 महीनों में इसने 47% का रिटर्न दिया है. 1 साल में ये 92% की तेजी दिखाई है.

2/5

HSBC on BPCL (CMP 613)

ब्रोकरेज ने BPCL पर BUY की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 910 पर रखा है. अभी ये स्टॉक 613 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसमें 1 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज हो रही थी. स्टॉक छह महीनों में 37 पर्सेंट तो 1 साल में 65 पर्सेंट चढ़ चुका है. कंपनी अपनी नई रिफाइनरी खोलने की योजना को लेकर भी चर्चा में थी, हालांकि बुधवार को इनकी ओर से बयान आया है कि अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

3/5

HSBC on IOCL (CMP 168)

IOCL पर ब्रोकरेज हाउस ने BUY की रेटिंग के साथ 180 का लक्ष्य रखा है. IOCL अभी 168 के दाम पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक पिछले 6 महीनों में 43 पर्सेंट और 1 साल में लगभग 84 पर्सेंट चढ़ चुका है.

4/5

कच्चे तेल की मांग में सुधार से Oil Stocks को होगा फायदा

बता दें कि कच्चा तेल 82 डॉलर के ऊपर 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है. अमेरिकी एनर्जी विभाग की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि डिमांड बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगी, लेकिन इन्होंने ग्लोबल डिमांड फोरकास्ट को 2 लाख बैरल प्रतिदिन से बढ़ा दिया है. 

5/5

ब्रेंट क्रूड प्राइस पर ब्रोकरेज का अनुमान

ओपेक+ भी उत्पादन कटौती पर दृढ़ हैं, लेकिन साल के आखिरी छह महीनों में डिमांड में तेजी का अनुमान जताया है. एनर्जी कीमतों में तेजी आई है. गोल्डमैन सैक्स ने ब्रेंट क्रूड के इस साल 75 से 90 डॉलर के बीच रहने पर अनुमान जताया है. JP Morgan ने कहा कि सितंबर तक 80 से 90 डॉलर पर दाम रहेंगे, लेकिन इस साल के लिए 83 डॉलर और अगले साल के 75 डॉलर का अनुमान है. इस मांग में सुधार से Oil Stocks को फायदा मिलेगा.