• होम
  • तस्वीरें
  • हफ्ते के लिए टॉप-5 पिक्स! ये स्टॉक्स कराएंगे सॉलिड कमाई, एक्सपर्ट को भी पसंद-नोट कर लें TGT

हफ्ते के लिए टॉप-5 पिक्स! ये स्टॉक्स कराएंगे सॉलिड कमाई, एक्सपर्ट को भी पसंद-नोट कर लें TGT

Stocks to Buy: अगर आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना चाहते तो आपके लिए एक्सपर्ट में 5 तगड़े क्वालिटी वाले शेयर पिक किए हैं. ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो की तस्वीर बदल सकते हैं.
Updated on: January 15, 2023, 07.39 PM IST
1/5

Tata Steel

Tata Steel: टाटा ग्रुप की यह कंपनी स्टील कारोबार से जुड़ी दिग्गज कंपनी है. अनुज गुप्ता ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 128 रुपए का टारगेट और 114 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.

2/5

HDFC Bank

HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर के इस दिग्गज बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए है, जिसमें मुनाफा करीब 20%  बढ़ा है. एक्सपर्ट ने भी शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1670 रुपए का टारगेट और 1558 रुपए का स्टॉप लॉस है.

3/5

Infosys

Infosys: IT सेक्टर की कंपनी पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 1565 रुपए का टारगेट और 1454 रुपए का स्टॉप लॉस है.

4/5

Tata Motors

Tata Motors: अनुज गुप्ता ने टाटा ग्रुप की एक और कंपनी पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 450 रुपए का टारगेट दिया है, जबकि 388 रुपए का स्टॉप लॉस है.

5/5

IDFC First Bank

IDFC First Bank: शेयर पर खरीदारी की राय है. निवेशकों को शेयर पर टारगेट 74 रुपए का है, जबकि 52 रुपए का स्टॉप लॉस का है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)