• होम
  • तस्वीरें
  • आखिर 2023 में कैसे तैयार करें मुनाफे वाला पोर्टफोलियो, जानिए क्या है ब्रोकरेज की टॉप पिक्स, नोट कर लीजिए TGT

आखिर 2023 में कैसे तैयार करें मुनाफे वाला पोर्टफोलियो, जानिए क्या है ब्रोकरेज की टॉप पिक्स, नोट कर लीजिए TGT

New Year Picks: बीते हफ्ते प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ढाई-ढाई फीसदी टूट गए. ऐसे बाजार में अगर आप अपने पोर्टफोलियो में दमदार क्वालिटी वाले शेयर शामिल करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. घरेली ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 शेयर चुने हैं.
Updated on: December 25, 2022, 03.10 PM IST
1/5

IDFC First Bank

IDFC First Bank: घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर मौजूदा भाव से तेजी दिखा सकता है. शेयर पर 70 रुपए का टारगेट है. शेयर 23 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद 53 रुपए के भाव पर था.

2/5

Nocil

Nocil: शेयर पर BUY की रेटिंग है. रबर केमिकल बनाने वाली इस कंपनी का शेयर 226 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर 283 रुपए का स्तर छू सकता है. यानी निवेशकों को करीब 25 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

ICICI Lombard

ICICI Lombard: MOFSL ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 1228 रुपए के स्तर पर था. ब्रोकरेज ने शेयर पर 1450 रुपए का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताहिक सालभर की अवधि में शेयर करीब 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

JK Cements

JK Cements: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर पर सालभर की अवधि के लिहाज से 3550 रुपए का टारगेट दिया है. सीमेंट सेक्टर का यह शेयर शुक्रवार को 2930 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.

5/5

Tube Investments

Tube Investments: शेयर पर खरीदारी की राय के साथ 3341 रुपए का टारगेट है. शेयर 23 दिसंबर को 2760 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी सालभर की अवधि में निवेशकों को इस शेयर से करीब 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.   डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.