• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: एक महीने में यह स्मॉलकैप मेटल स्टॉक 22% चढ़ा, आगे 62% रिटर्न के लिए लगाएं दांव, चेक करें TGT

Stocks to Buy: एक महीने में यह स्मॉलकैप मेटल स्टॉक 22% चढ़ा, आगे 62% रिटर्न के लिए लगाएं दांव, चेक करें TGT

Stocks to Buy: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी का रुख है. बाजार में नरमी के बीच स्मॉलकैप मेटल स्टॉक गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) के शेयर में तेजी आई है. BSE पर शेयर 2% बढ़त के साथ 348.85 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.
Updated on: December 09, 2022, 11.21 AM IST
1/4

मेटल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी

आपको बता दें कि गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड मेटल सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 4,820.32 करोड़ रुपये है. GPIL एक पूरी तरह से बैकवर्ड-एंटिग्रेटेड स्टील कंपनी है, जिसकी वैल्यू चेन में मजबूत पकड़ है- कैप्टिव आयरन ओर खदानों के संचालन से लेकर वैल्यू-एडेड स्टील प्रोडक्ट्स का निर्माण और बिक्री करती है.

2/4

60% से ज्यादा मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकिंग फर्म एडलवाइज वेल्थ रिसर्च GPIL पर बुलिश है. उसने इस मेटल स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये का रखा है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 62% तक रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने कहा, ऐतिहासिक रूप से कमजोर DXY ने Iron-Ore सहित वस्तुओं में तेजी आई है. हालांकि, कुछ उदाहरणों को छोड़कर जहां लौह अयस्क कमजोर थे. हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में लौह अयस्क पेलेट की कीमतें नीचे आ जाएंगी और FY24E में 10,000 रुपये (स्पॉट 8,500 रुपये) की प्राप्ति होगी.

3/4

कंपनी का बिजनेस

कंपनी भारत में सबसे बड़ी पेलेट निर्माताओं में से एक है और हाई ग्रेड के पेलेट की भारत की एकमात्र निर्माता कंपनी है. GPIL के पास छत्तीसगढ़ में दो आयरन-ओर (Iron Ore) खदान हैं. पेलेट के अलावा, GPIL स्पंज आयरन, लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स, फेरो एलॉज्य और ग्रीन एनर्जी बनाती है.  

4/4

Stocks to Buy Edelweiss Wealth Research call on Godawari Power and Ispat gpil small cap metal stocks check target

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY24 EBITDA और कैश फ्लो क्रमशः 1,700 करोड़ रुपये और 1,100 करोड़ रुपये होगा और कैश बैलेंस 930 करोड़ रुपये होगा, जो 2.2x/4x EV/EBITDA और EV/OCF का सुझाव देता है.  कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 67.50%, FIIs की 2.53% और अन्य की 29.97% है. यह मल्टीबैगल स्मॉलकैप स्टॉक है. 5 साल में इसने 215% रिटर्न दिया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)