• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to buy: ये 5 शेयर कराएंगे मोटा मुनाफा, मिलेगा 57% तक का दमदार रिटर्न; चेक करें टारगेट  

Stocks to buy: ये 5 शेयर कराएंगे मोटा मुनाफा, मिलेगा 57% तक का दमदार रिटर्न; चेक करें टारगेट  

Stocks to Buy: बाजार में कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्‍टॉक्‍स पर उनकी राय दी है. इन स्‍टॉक्‍स में 57 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: November 15, 2022, 07.44 AM IST
1/5

Sudarshan Chemical 

Sudarshan Chemical के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 500 रुपये का है. 14 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 388 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 112 रुपये या 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Greenpanel Industries Ltd    

Greenpanel Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 571 रुपये का है. 14 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 363 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 208 रुपये या करीब 57 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Emami Ltd

Emami के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 594 रुपये का है. 14 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 456 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 138 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

4/5

Eclerx Services

Eclerx Services के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,129 रुपये का है. 14 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 1,417 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 712 रुपये या करीब 50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Indian Hotels 

Indian Hotels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 365 रुपये का है. 14 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 312 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 53 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)