• होम
  • तस्वीरें
  • इन 5 स्‍टॉक्‍स में है पैसा बनाने का दम! तगड़ी कमाई के लिए लगा सकते हैं दांव, देखें टारगेट 

इन 5 स्‍टॉक्‍स में है पैसा बनाने का दम! तगड़ी कमाई के लिए लगा सकते हैं दांव, देखें टारगेट 

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्‍वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिये हैं. इन स्‍टॉक्‍स में आगे मौजूदा भाव से 35 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: December 16, 2022, 07.41 AM IST
1/5

Prince Pipes 

Prince Pipes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 754 रुपये का है. 15 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 620 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 134 रुपये या 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

PI Industries  

PI Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4,200 रुपये का है. 15 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 3,488 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 712 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Chambal Fertilisers

Chambal Fertilisers के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Lilladhar ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 410 रुपये का है. 15 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 313 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 97 रुपये या करीब 31 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Dhanuka Agritech   

Dhanuka Agritech के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Lilladhar ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 940 रुपये का है. 15 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 701 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 239 रुपये या करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

Sharda Cropchem

Sharda Cropchem के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Lilladhar ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 660 रुपये का है. 15 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 487 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 173 रुपये या करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)