• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to buy: ये हैं कमाई वाले 5 क्‍वालिटी शेयर, मिल सकता है 36% तक का तगड़ा रिटर्न; देखें टारगेट 

Stocks to buy: ये हैं कमाई वाले 5 क्‍वालिटी शेयर, मिल सकता है 36% तक का तगड़ा रिटर्न; देखें टारगेट 

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्‍वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिये हैं. इन स्‍टॉक्‍स में आगे मौजूदा भाव से 36 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: December 07, 2022, 07.55 AM IST
1/5

Marico 

Marico के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 645 रुपये का है. 6 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 501 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 144 रुपये या 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Thermax 

Thermax के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2790 रुपये का है. 6 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 2,050 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 740 रुपये या करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Bata India  

Bata India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2055 रुपये का है. 6 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 1,714 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 341 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

4/5

Aditya Birla Fashion   

Aditya Birla Fashion के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 380 रुपये का है. 6 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 311 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 69 रुपये या करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

Vedanta  

Vedanta के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 374 रुपये का है. 6 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 314 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 60 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)