• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: 2023 में ये 5 स्‍टॉक पोर्टफोलियो को देंगे पावर, 33% तक मुनाफा कमाने का बनेगा मौका 

Stocks to Buy: 2023 में ये 5 स्‍टॉक पोर्टफोलियो को देंगे पावर, 33% तक मुनाफा कमाने का बनेगा मौका 

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्‍वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिये हैं. नए साल में इन स्‍टॉक्‍स में आगे मौजूदा भाव से 33 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: December 26, 2022, 07.47 AM IST
1/5

J K Cement

J K Cement के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3550 रुपये का है. 23 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 2,930 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 620 रुपये या 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

PB Fintech  

PB Fintech के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 550 रुपये का है. 23 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 439 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 111 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Venus Pipes  

Venus Pipes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 905 रुपये का है. 23 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 720 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 185 रुपये या करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Dixon Technologies  

Dixon Technologies के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4960 रुपये का है. 23 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 3,729 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1231 रुपये या करीब 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

Bharti Airtel     

Bharti Airtel के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1010 रुपये का है. 23 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 809 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 201 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक) (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)