• होम
  • तस्वीरें
  • Top Stocks to buy: तगड़ी कमाई के लिए चुनें ये 5 स्‍टॉक्‍स, मिल सकता है 36% तक रिटर्न 

Top Stocks to buy: तगड़ी कमाई के लिए चुनें ये 5 स्‍टॉक्‍स, मिल सकता है 36% तक रिटर्न 

Stocks to Buy: बाजार में कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्‍टॉक्‍स पर उनकी राय दी है. इन स्‍टॉक्‍स में 36 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: November 14, 2022, 11.17 AM IST
1/5

Godrej Consumer 

Godrej Consumer के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,065 रुपये का है. 11 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 820 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 245 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

BPCL

BPCL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 420 रुपये का है. 11 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 308 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 112 रुपये या करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

TTK Prestige Limited  

TTK Prestige के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1042 रुपये का है. 11 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 890 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 152 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Ramco Cements    

Ramco Cements के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 752 रुपये का है. 11 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 641 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 111 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

UNO Minda 

UNO Minda के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 753 रुपये का है. 11 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 560 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 193 रुपये या करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)