• होम
  • तस्वीरें
  • कमाई वाले 5 तगड़े शेयर! फटाफट खरीदने की सलाह, मिल सकता है 44% तक रिटर्न

कमाई वाले 5 तगड़े शेयर! फटाफट खरीदने की सलाह, मिल सकता है 44% तक रिटर्न

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्‍वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिये हैं. इन स्‍टॉक्‍स में आगे मौजूदा भाव से 44 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Updated on: December 14, 2022, 07.29 AM IST
1/5

Fortis Healthcare 

Fortis Healthcare के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 350 रुपये का है. 13 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 286 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 64 रुपये या 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Siemens 

Siemens के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,550 रुपये का है. 13 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 2,994 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 556 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Havells India  

Havells India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1550 रुपये का है. 13 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 1,151 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 399 रुपये या करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

4/5

CreditAccess Grameen   

CreditAccess Grameen के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1300 रुपये का है. 13 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 900 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 400 रुपये या करीब 44 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Solar Industries  

Solar Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4760 रुपये का है. 13 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 4,029 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 731 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)