• होम
  • तस्वीरें
  • ये हैं पैसा बनाने वाले 5 दमदार स्‍टॉक! Buy की सलाह, 64% तक मिल सकता है रिटर्न 

ये हैं पैसा बनाने वाले 5 दमदार स्‍टॉक! Buy की सलाह, 64% तक मिल सकता है रिटर्न 

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्‍वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिये हैं. इन स्‍टॉक्‍स में आगे मौजूदा भाव से 64 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: December 22, 2022, 07.50 AM IST
1/5

Federal Bank

Federal Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 165 रुपये का है. 21 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 131 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 34 रुपये या 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

GMM Pfaudler

GMM Pfaudler के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Capital ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,644 रुपये का है. 21 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 1,614 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1030 रुपये या करीब 64 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Suprajit Engineering  

Suprajit Engineering के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस  403 रुपये का है. 21 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 333 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 70 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Devyani International  

Devyani International के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 231 रुपये का है. 21 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 183 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 48 रुपये या करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

Sumitomo Chemical     

Sumitomo Chemical के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 543 रुपये का है. 21 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 476 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 67 रुपये या करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)