• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to buy: इन 5 शेयरों में खरीदारी से 36% तक रिटर्न, ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव

Stocks to buy: इन 5 शेयरों में खरीदारी से 36% तक रिटर्न, ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव

Stocks to Buy: नतीजों के बाद बाजार में कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्‍टॉक्‍स पर उनकी राय दी है. इन स्‍टॉक्‍स में 36 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: November 22, 2022, 07.30 AM IST
1/5

Cyient Ltd   

Cyient Ltd के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 910 रुपये का है. 21 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 802 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 108 रुपये या 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Timken India

Timken India  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3750 रुपये का है. 21 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 3,599 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 151 रुपये या करीब 4 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Campus Activewear

Campus Activewear के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 565 रुपये का है. 21 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 424 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 141 रुपये या करीब 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Berger Paints 

Berger Paints के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म IDBI Capital ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 821 रुपये का है. 21 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 604 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 217 रुपये या करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

KIMS 

KIMS के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,740 रुपये का है. 21 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 1,489 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 251 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)