• होम
  • तस्वीरें
  • ये 5 शेयर बनेंगे रिटर्न मशीन, खरीदारी करने पर मिल सकता है 39% तक तगड़ा रिटर्न 

ये 5 शेयर बनेंगे रिटर्न मशीन, खरीदारी करने पर मिल सकता है 39% तक तगड़ा रिटर्न 

Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 39 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: March 15, 2023, 07.40 AM IST
1/5

PVR

PVR के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2125 रुपये का है. 14 मार्च 2023 को शेयर का भाव 1530 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 595 रुपये या करीब 39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Ajanta Pharma

Ajanta Pharma के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1410 रुपये का है. 14 मार्च 2023 को शेयर का भाव 1206 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 204 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

3/5

Godrej Consumer

Godrej Consumer के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1130 रुपये का है. 14 मार्च 2023 को शेयर का भाव 917 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 213 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

4/5

Abbott India

Abbott India  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 25243 रुपये का है. 14 मार्च 2023 को शेयर का भाव 20370 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 4873 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

Kalpataru Power

Kalpataru Power के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 695 रुपये का है. 14 मार्च 2023 को शेयर का भाव 566 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 129 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)