• होम
  • तस्वीरें
  • Top stocks to buy: इन 5 शेयरों में ताबड़तोड़ बरसेगा पैसा! Buy की सलाह, मिल सकता है 55% तक रिटर्न 

Top stocks to buy: इन 5 शेयरों में ताबड़तोड़ बरसेगा पैसा! Buy की सलाह, मिल सकता है 55% तक रिटर्न 

Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्‍टॉक्‍स पर उनकी राय दी है. इन स्‍टॉक्‍स में 55 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 
Updated on: November 10, 2022, 08.22 AM IST
1/5

Indigo Paints 

Indigo Paints के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,220 रुपये का है. 9 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 1,430 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 790 रुपये या करीब 55 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Greenply Industries

Greenply Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 246 रुपये का है. 9 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 164 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 82 रुपये या करीब 50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Visaka Industries  

Visaka Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 665 रुपये का है. 9 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 472 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 193 रुपये या 41 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Endurance Technologies    

Kansai Nerolac के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1868 रुपये का है. 9 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 1,400 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 468 रुपये या करीब 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Transport Corporation of India 

Transport Corporation of India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 920 रुपये का है. 9 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 664 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 256 रुपये या करीब 38 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)