• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: ये हैं कमाई वाले 5 तगड़े शेयर; Buy की सलाह, दिला सकते हैं 31% तक रिटर्न

Stocks to Buy: ये हैं कमाई वाले 5 तगड़े शेयर; Buy की सलाह, दिला सकते हैं 31% तक रिटर्न

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ क्‍वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्‍टॉक्‍स पर उनकी राय दी है. इन स्‍टॉक्‍स में 31 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Updated on: October 21, 2022, 07.37 AM IST
1/5

Heidelbergcement India

Heidelbergcement India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Phillip Capital ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये का है. 20 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 183 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 57 रुपये या करीब 31 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Praj Industries Ltd

Praj Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 550 रुपये का है. 20 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 421 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 129 रुपये या करीब 31 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

3/5

V-Mart Retail Ltd

V-Mart Retail के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,865 रुपये का है. 20 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 2,980 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 885 रुपये या 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

4/5

Polycab India   

Polycab India  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3080 रुपये का है. 20 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 2,648 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 432 रुपये या करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Sonata Software

Sonata Software के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म AnandRathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 660 रुपये का है. 20 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 509 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 151 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)