• होम
  • तस्वीरें
  • इन 5 दमदार शेयरों में होगी तगड़ी कमाई! 34% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह 

इन 5 दमदार शेयरों में होगी तगड़ी कमाई! 34% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह 

Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 34 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: March 27, 2023, 07.42 AM IST
1/5

Eicher Motors  

Eicher Motors के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,625 रुपये का है. 24 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2,900 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 725 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

AIA Engineering

AIA Engineering के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centrum ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,420 रुपये का है. 24 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2,845 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 575 रुपये या 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

3/5

Eclerx Services 

Eclerx Services के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1675 रुपये का है. 24 मार्च 2023 को शेयर का भाव 1,312 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 363 रुपये या 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Bharti Airtel

Bharti Airtel के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1010 रुपये का है. 24 मार्च 2023 को शेयर का भाव 762 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 248 रुपये या 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

SUN PHARMA  

SUN PHARMA के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1300 रुपये का है. 24 मार्च 2023 को शेयर का भाव 973 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 327 रुपये या 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)