• होम
  • तस्वीरें
  • Stock Split 2022: इन 5 कंपनियों के शेयरों का होगा Split, यहां जानें रिकॉर्ड डेट और रेश्यो

Stock Split 2022: इन 5 कंपनियों के शेयरों का होगा Split, यहां जानें रिकॉर्ड डेट और रेश्यो

शेयर बाजार में कई बार आपने स्टॉक स्प्लिट जैसा टर्म सुना होगा. इसके जरिए किसी भी कंपनी के शेयर को स्प्लिट किया जाता है लेकिन निवेशकों के लिए उनके वैल्यूएशन में खास बदलाव नहीं होता है. किसी भी कंपनी की ओर से स्टॉक स्प्लिट इसलिए लाया जाता है क्योंकि कंपनी अपने शेयर का भाव कम करना चाहती है ताकि छोटे और रिटेल निवेशक भी कंपनी के शेयर में पैसा लगा सके. स्टॉक स्प्लिट के समय मौजूदा इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो पर कोई असर नहीं पड़ता. कंपनी जिस रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट करती है, निवेशक को उसी के लिहाज से अतिरिक्त शेयर मिलते हैं लेकिन शेयर की वैल्यूएशन भी उसी रेश्यो के हिसाब से घट जाती है. इस हफ्ते स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कई कंपनियां हैं, जो स्टॉक स्प्लिट करने वाली हैं, तो आइए जानते हैं कि वो कौन-से स्टॉक हैं, जिनका इस हफ्ते स्प्लिट होने वाला है और उनकी रिकॉर्ड डेट क्या है. 
Updated on: October 18, 2022, 12.45 PM IST
1/5

TPL Plastech

TPL Plastech एक स्मॉलकैप कंपनी है और कंपनी के बोर्ड के सदस्यों ने 5:1 के रेश्यो के हिसाब से बंटवारे को मंजूरी मिली है. इसके लिए कंपनी ने 20 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि हर 1 इक्विटी शेयर जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपए है को स्प्लिट करके 5 इक्विटी शेयर में बांट दिया गया है और इसकी फेस वैल्यू 2 रुपए तय की जाएगी. बता दें कि 28 सितंबर को कंपनी ने अपनी एजीएम में इसका फैसला लिया था. 

2/5

HLE Glascoat

HLE Glascoat कंपनी के बोर्ड के सदस्यों ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 19 अक्टूबर 2022 को रिकॉर्ड डेट के तौर चुना है. वहीं कंपनी ने अपने स्टॉक स्प्लिट का रेश्यो 5:1 तय किया है. कंपनी मार्केट में 18 अक्टूबर 2022 को एक्स स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी. यहां भी कंपनी ने शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए से घटाकर 2 रुपए कर दी है. 

3/5

Axita Cotton

Axita Cotton ये शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक भी रहा है. कंपनी ने 21 अक्टूबर 2022 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. कंपनी ने 10:1 रेश्यो के हिसाब से स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21 जून से अब तक 94.35 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

4/5

Global Education

Global Education कंपनी ने अपने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 20 अक्टूबर 2022 तय की है. इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के रेश्यो से स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. इसके बाद कंपनी का शेयर जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपए है, वो टूटकर 2 रुपए हो जाएगी. 

5/5

Anjani Foods

Anjani Foods कंपनी के बोर्ड ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए 21 अक्टूबर 2022 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी और बताया कि स्टॉक स्प्लिट के दौरान 10 रुपए की फेस वैल्यू शेयर का भाव घटकर 2 रुपए हो जाएगा.