Stock Split 2022: इन 5 कंपनियों के शेयरों का होगा Split, यहां जानें रिकॉर्ड डेट और रेश्यो
Stock Split 2022: शेयर बाजार में कई बार आपने स्टॉक स्प्लिट जैसा टर्म सुना होगा. इसके जरिए किसी भी कंपनी के शेयर को स्प्लिट किया जाता है लेकिन निवेशकों के लिए उनके वैल्यूएशन में खास बदलाव नहीं होता है. किसी भी कंपनी की ओर से स्टॉक स्प्लिट इसलिए लाया जाता है क्योंकि कंपनी अपने शेयर का भाव कम करना चाहती है ताकि छोटे और रिटेल निवेशक भी कंपनी के शेयर में पैसा लगा सके. स्टॉक स्प्लिट के समय मौजूदा इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो पर कोई असर नहीं पड़ता. कंपनी जिस रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट करती है, निवेशक को उसी के लिहाज से अतिरिक्त शेयर मिलते हैं लेकिन शेयर की वैल्यूएशन भी उसी रेश्यो के हिसाब से घट जाती है. इस हफ्ते स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कई कंपनियां हैं, जो स्टॉक स्प्लिट करने वाली हैं, तो आइए जानते हैं कि वो कौन-से स्टॉक हैं, जिनका इस हफ्ते स्प्लिट होने वाला है और उनकी रिकॉर्ड डेट क्या है.