Stock to Buy: सितंबर में फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट कट की बहुत ज्यादा संभावना है. इसका बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. बाजार में तेजी का ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म्स शेयरखान और HDFC सिक्योरिटीज ने इन स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. इनमें 1 से 15 दिन के नजरिए से टारगेट और स्टॉप लॉस बताए हैं.
1/5
ACI Share Price Target
Archean Chemical Industries को Sharekhan ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 781.40/834 है. स्टॉपलॉस 699 रखना है. टाइम फ्रेम 1-15 दिन है.
2/5
CGPOWER Share Price Target
शेयरखान ने CGPOWER को पोजिशनल पिक बनाया है. खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 731.40/764 है. स्टॉपलॉस 684.90 रखना है. टाइम फ्रेम 1-5 दिन है.
EPL को Sharekhan ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 264.90/274 है. स्टॉपलॉस 244.90 रखना है. टाइम फ्रेम 1-5 दिन है.
4/5
Bajaj Finance Share Price Target
ब्रोकिंग फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने Bajaj Finance को टेक्निकल पिक बनाया है. खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 6913 है. स्टॉपलॉस 6420 रखना है. टाइम फ्रेम 10 दिन है.
5/5
ASTRA MICROWAVE Share Price Target
डिफेंस स्टॉक ASTRA MICROWAVE को HDFC सिक्योरिटीज ने टेक्निकल पिक बनाया है. खरीदारी की सलाह है. टारगेट 910 है. स्टॉपलॉस 815 रखना है. टाइम फ्रेम 10 दिन है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.