• होम
  • तस्वीरें
  • 3 महीने में Thermax और United spirits में हो सकती है तगड़ी कमाई, जानिए कहां तक जा सकता है इनका भाव

3 महीने में Thermax और United spirits में हो सकती है तगड़ी कमाई, जानिए कहां तक जा सकता है इनका भाव

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने अगले तीन महीने के लिए Thermax और United spirits में खरीद की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट प्राइस दिए गए हैं.
Updated on: March 21, 2023, 11.52 AM IST
1/4

Thermax 3 months target

इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी Thermax लिमिटेड में अगते तीन महीने के लिहाज से खरीद की सलाह है.  यह  शेयर इस समय 2275 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 2210-2248  रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल यह रेंज से बाहर है. टारगेट 2499 रुपए का दिया गया है, जबकि 2080 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. ब्रोकरेज ने यह सलाह 16 मार्च को दिया था.

2/4

Thermax target price

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Thermax Ltd में लंबी अवधि के लिए भी निवेश की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2790 रुपए रुपए पर बरकरार रखा गया है. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2679 रुपए का है, जबकि न्यूनतम स्तर 1830 रुपए का है. शेयरों के प्रदर्शन की बात करें एक हफ्ते में 3.26 फीसदी, एक महीने में 13.87 फीसदी, तीन महीने में करीब 19 फीसदी और इस साल अब तक करीब 16 फीसदी की तेजी आई है.

3/4

United spirits target price

अल्कोहल ब्रेवरीज कंपनी United spirits में भी अगले तीन महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है. यह शेयर इस समय 765 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए तीन महीने का टारगेट 848 रुपए और गिरावट की स्थिति में 712 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. ब्रोकरेज ने यह सुझाव 16 मार्च को दिया था.

4/4

United Spirits Stock Performance

इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो यह 765 रुपए के स्तर (United Spirits Stock Performance) पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 952 रुपए और न्यूनतम स्तर 712 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 56 हजार करोड़ रुपए है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इस साल अब तक करीब 13 फीसदी का करेक्शन आया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)