Stocks to BUY: बाजार से पैसा कमाना है तो खरीद लें ये 4 रिटेल स्टॉक्स, ब्रोकरेज सुपरबुलिश
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Aug 29, 2024 07:43 AM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में बुल का जोश हाई दिख रहा है. निफ्टी ने बुधवार को 25,129 का नया लाइफ हाई छुआ था. बाजार में लगातार 10 दिनों से हरे निशान में ट्रेडिंग हो रही है. स्टॉक्स में भी जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. ऐसे में ब्रोकरेजेज की भी नजर ऐसे सेक्टर्स और स्टॉक्स पर है, जहां अच्छी कमाई के मौके बन रहे हैं. रिटेल और रेस्टोरेंट स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो का हिस्सा बनने का दम दिखा रहे हैं.
1/5
Bernstein Stocks
2/5
आउटपरफॉर्म करेंगे ये स्टॉक्स
Dmart पर Outperform की रेटिं आई है और स्टॉक पर 27% अपसाइड के साथ 6300 का टारगेट प्राइस दिया है. Jubilant Food पर भी Outperform की रेटिंग के साथ 21% अपसाइड टारगेट पर 800 रुपये का टारगेट मिला है. Devyani international पर ब्रोकरेज ने Outperfrom की रेटिंग दी है और 18.6% के अपसाइड के साथ 210 रुपये का टारगेट दिया है. आखिर में Outperform की रेटिंग के साथ ब्रोकरेज ने Trent पर भी कवरेज इनीशिएट किया है. इसपर 18% की तेजी के साथ 8100 का लेवल दिख सकता है.
TRENDING NOW
3/5
इन 3 शेयरों पर भी आई राय
ब्रोकरेज ने 3 और स्टॉक्स पर कवरेज इनीशिएट की है. Sapphire Foods पर MarketPerform की रेटिंग आई है और 4.8% अपसाइड के साथ 1700 का टारगेट दिया है. Westlife Food पर Underperform की रेटिंग आई है. शेयर में 19% के कट के साथ 700 का टारगेट दिया गया है. वहीं, ABFRL में भी Underperform की रेटिंग आई है और इसपर ब्रोकरेज ने 16% के कट के साथ 270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
4/5
रिटेल, रेस्टोरेंट स्टॉक्स पर क्या है आउटलुक?
5/5