• होम
  • तस्वीरें
  • Q4 Results के बाद इस Stock में मुनाफावसूली की राय, अनिल सिंघवी ने इन 4 शेयरों पर दी Buy-Sell की राय

Q4 Results के बाद इस Stock में मुनाफावसूली की राय, अनिल सिंघवी ने इन 4 शेयरों पर दी Buy-Sell की राय

Q4 Results Review: अनिल सिंघवी ने अपने Result Review में नतीजों वाले ऐसे 4 स्टॉक्स को चुना है, जो अब मूवमेंट दिखा सकते हैं. हालांकि, ऊपर जाएंगे या नीचे, किन शेयरों को बेचना है और किन्हें होल्ड करके रखना है जानें मार्केट गुरु से.
Updated on: May 14, 2024, 10.02 AM IST
1/5

Result Review

आज के Result Review में DLF, JSPL, UPL और Zomato शामिल हैं. इन चारों कंपनियों ने कल अपने नतीजे जारी किए हैं. इनमें से DLF में प्रॉफिटबुकिंग की राय बन रही है.

2/5

DLF Futures:

DLF ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं. हर लिहाज से परफॉर्मेंस बेहतर रही है. आउटलुक भी आगे मजबूत दिख रहा है, आगे और ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है. स्ट्रॉन्ग गाइडेंस है. लेकिन चौथी तिमाही के प्री-सेल्स उम्मीद से कम हैं. गैप अप में ओपनिंग पर फिट बुक करनी है. ऊपर से लेना नहीं है, नीचे आता है तो खरीद सकते हैं. ट्रेडर्स के लिए ये राय है. इन्वेस्टर्स को इसे होल्ड करके रखना है. फ्यूचर्स में सपोर्ट लेवल 815 पर रखना है और हायर लेवल 855 और 865 पर रहेगा.

3/5

JSPL Futures:

कंपनी ने उम्मीद से कम अच्छे नतीजे पेश किए हैं. सभी पैमाने पर अनुमान से कमजोर नतीजे हैं. स्टॉक सोमवार को तेजी पर बंद हुआ था, जबकि नतीजे कमजोर आए, इसमें निचले लेवल पर शॉर्ट करना रिस्की होगा. हालांकि, स्टॉक निचले लेवल से रिवर्स कर सकता है. सपोर्ट लेवल 905 और 920 पर रखना है, हायर लेवल 950 पर रखना है.

4/5

UPL:

UPL ने भी कल अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने लंबे समय के बाद अच्छे नतीजे दिए हैं, लेकिन कंपनी की ओर से कॉन्कॉल में बहुत अच्छी कॉमेंट्री नहीं आई है. इसमें ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करने की राय है. ये 520-515 के आसपास गिरकर आ सकता है.

5/5

Zomato:

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो ने भी सोमवार को नतीजे पेश किए हैं. कल नतीजों के बाद कमजोर हुआ था. मार्जिन पर प्रेशर दिखा था. ये Buy on Dips वाला स्टॉक है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी अपग्रेड किया है. सारे अपग्रेड 220-225 पर आए हैं. अगर कमजोरी में जाता है तो इसमें खरीदारी की राय है.