Multibagger Stock: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक Zomato Ltd के शेयरों में गुरुवार (12 सितंबर) को जबरदस्त तेजी आई. स्टॉक 4% से ज्यादा की उछाल के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में इसने 285 का इंट्राडे हाई छुआ. शेयर कल के कारोबार में 271 पर बंद हुआ था. अब इसमें 320 रुपये के लेवल पर देखे जा सकते हैं.
1/4
क्यों चढ़ गए Zomate के शेयर?
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म कंपनी के शेयरों में ये तेजी ब्रोकरेज हाउस की ओर से BUY की रेटिंग को बरकरार रखने के चलते देखी गई है. दरअसल, UBS ने ZOMATO पर BUY की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 320 रुपये का टारगेट दिया है, जोकि इसकी पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 18% का अपसाइड है.
2/4
Zomato में वॉल्यूम ग्रोथ
ब्रोकरेज ने कहा कि अगस्त, 2024 में इंडस्ट्री वॉल्यूम महीने-दर महीने 2.5% से बढ़ा है. वहीं, Q2FY25 में Zomato vs Swiggy की तकरार जारी रहने वाली है क्योंकि Q2FY25 में Zomato के GMV में तिमाही-दर-तिमाही 7% की दर से वृद्धि देखी जा सकती है.
Zomato का Market cap हाल ही 2.18 लाख करोड़ के पार जा चुका है. FY21-23 के दौरान Zomato की आय 88% और Swiggy की 52% CAGR से बढ़ी थी. Zomato ने FY24 में 351 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई में फूड डिलीवरी में जोमैटो का मार्केट शेयर 55% था, जोकि स्विगी का 45% था.
4/4
Zomato Share Price History
अगर Zomato Stock की चाल पर नजर डालें तो पिछले दिनों JP Morgan की ओर से टारगेट प्राइस को 208 से 340 पर किए जाने के बाद से स्टॉक में मोमेंटम बना हुआ है. पिछले 5 दिनों में स्टॉक करीब 10% चढ़ा है. 1 महीने में 7%, 6 महीने में 80% तो 1 साल में इसमें 127% का रिटर्न मिला है. वहीं, 1 साल में ये 186% चढ़ा है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.