• होम
  • तस्वीरें
  • Multibagger Stock: 6 महीने में इस शेयर ने की पैसों की बारिश, विदेश निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

Multibagger Stock: 6 महीने में इस शेयर ने की पैसों की बारिश, विदेश निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

केवल महीनेभर में KEWAL KIRAN CLOTHING के शेयर का भाव 102 रुपए बढ़ा, जबकि 6 महीने में 287 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यानी 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल हो गया.
Updated on: October 30, 2022, 07.32 PM IST
1/6

Multibagger Stock: 6 महीने में इस शेयर ने की पैसों की बारिश, विदेश निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

मार्केट वैल्यू के लिहाज से KEWAL KIRAN CLOTHING का शेयर स्मॉलकैप शेयर है. शुक्रवार को BSE पर शेयर 500 रुपए के भाव पर बंद हुआ. केवल महीनेभर में शेयर का भाव 102 रुपए बढ़ा, जबकि 6 महीने में 287 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यानी 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल हो गया. करीब 3100 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली यह कंपनी कंज्युमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज सेक्टर की है.

2/6

Multibagger Stock: 6 महीने में इस शेयर ने की पैसों की बारिश, विदेश निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

केवल किरन क्लोदिंग का कारोबार ब्रांडेड कपड़ों का है, जो डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग के कारोबार में है. कंपनी के ब्रांड पोर्टफोलियो में Killer, Easies, LawmanPg3, और Integriti जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

3/6

Multibagger Stock: 6 महीने में इस शेयर ने की पैसों की बारिश, विदेश निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

केवल किरन क्लोदिंग के बोर्ड ने FY23 के लिए प्रति शेयर 3 रुपए का डिविडेंड का भी ऐलान किया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 42.80 फीसदी बढ़कर 39.13 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 27.02 करोड़ रुपए था. बिक्री भी सालाना आधार पर 29.28 फीसदी बढ़ी है.

4/6

Multibagger Stock: 6 महीने में इस शेयर ने की पैसों की बारिश, विदेश निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा 50 करोड़ रुपए रहा. यह सालभर पहले समान तिमाही में 32.3 करोड़ रुपए था. मार्जिन में 370 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है. 

5/6

Multibagger Stock: 6 महीने में इस शेयर ने की पैसों की बारिश, विदेश निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

Q2 नतीजों के बाद घरेलू ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने खरीदारी की राय दी. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रांडेड अपैरल सेगमेंट कंपनी का मार्जिन प्रोफाइल मजबूत है. देशभर में स्टोर्स और डिस्ट्रिब्युटर नेटवर्क के चलते बढ़ती डिमांड से कंपनी को फायदा होगा. इसके अलावा कंपनी मेंसवीयर में कंपनी की मजबूत पकड़ है. कंपनी आगे ई-कॉमर्स प्लैटफॉक्म

6/6

Multibagger Stock: 6 महीने में इस शेयर ने की पैसों की बारिश, विदेश निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 74.25 फीसदी है. खास बात यह है कि विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी है. पहली तिमाही में FIIs हिस्सेदारी 1.87 फीसदी थी, जो दूसरी तिमाही में बढ़कर 3.95 फीसदी हो गई है.