• होम
  • तस्वीरें
  • Motilal Oswal ने इन 5 क्‍वालिटी शेयरों में दी Buy की सलाह, 30% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव

Motilal Oswal ने इन 5 क्‍वालिटी शेयरों में दी Buy की सलाह, 30% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव

Motilal Oswal top 5 stocks picks: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने लॉन्‍ग टर्म के लिए अपने इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स को शामिल किया है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है. 
Updated on: December 13, 2022, 07.45 AM IST
1/5

Bharat Forge 

Bharat Forge के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 985 रुपये का है. 12 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 868 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 117 रुपये या 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

HCL Tech 

HCL Tech के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1240 रुपये का है. 12 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 1,029 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 211 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Gujarat State Petronet  

Gujarat State Petronet के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 351 रुपये का है. 12 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 271 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 80 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

4/5

G R Infraprojects   

G R Infraprojects के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1510 रुपये का है. 12 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 1,220 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 290 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

HUL     

HUL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2900 रुपये का है. 12 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 2,714 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 186 रुपये या करीब 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)