सालभर में ये 5 शेयर कराएंगे धुआंधार कमाई

Motilal Oswal 5 top fundamental pick: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5 दिग्गज शेयरों L&T, Tata Consumer, ICICI Bank, Bharti Airtel, Polycab को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन शेयरों में 21 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Updated on: June 13, 2024, 01.10 PM IST
1/5

L&T

L&T को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 4400 रुपये दिया है. 12 जून 2024 को शेयर का भाव 3630 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 21 फीसदी और उछल सकता है.   

2/5

Tata Consumer

Tata Consumer को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 1350 रुपये दिया है. 12 जून 2024 को शेयर का भाव 1124 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 20 फीसदी और उछल सकता है. 

3/5

ICICI Bank

ICICI Bank को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 1300 रुपये दिया है. 12 जून 2024 को शेयर का भाव 1119 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 16 फीसदी और उछल सकता है. 

4/5

Bharti Airtel

Bharti Airtel को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 1640 रुपये दिया है. 12 जून 2024 को शेयर का भाव 1438 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 14 फीसदी और उछल सकता है. 

5/5

Polycab

Polycab को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 7850 रुपये दिया है. 12 जून 2024 को शेयर का भाव 7002 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 12 फीसदी और उछल सकता है.    (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)