गिरते बाजार में भी मिलेगा मोटा रिटर्न, दमदार सेक्टरों के 3 Midcap Stocks पर आई बुलिश राय
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Oct 17, 2024 03:19 PM IST
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में झटकों के साथ उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को सेंसेक्स निफ्टी ठीक-ठाक बढ़त पर खुले थे, हालांकि, फिर बाजार में थोड़ी मुनाफावसूली भी दिखी. मिडकैप इंडेक्स जो दिनों से बढ़त देख रहा था, वो आज ऊपरी स्तरों से गिरता नजर आया. निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में गिरावट बढ़ी है. ऐसे में इंडेक्स की बजाय स्टॉक्स पर फोकस करने का टाइम है. साथ ही अच्छे फंडामेंटल्स वाले स्टॉक्स पर खरीदारी की राय भी बन रही है. ऐसे में मिडकैप शेयरों से पैसा बनाना है तो आपके लिए बेहतरीन स्टॉक रेकमेंडेशन की कमी नहीं है. मिडकैप इंडेक्स पर ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जो अच्छे आउटलुक के दम पर कमाई करा सकते हैं. आप इनमें शॉर्ट से लेकर लॉन्ग टर्म के लिए भी पैसे लगा सकते हैं.
1/4
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
2/4
Short Term- Affle India Ltd.
शॉर्ट टर्म के लिहाज से Affle India में खरीदारी करने की राय है. टारगेट 1700 रुपये का है. मोबाइल और डिजिटल एडवर्टीजमेंट कंपनी है. यह कंपनी डिजिटल मार्केटिंग में अग्रणी है. एडर्वटीजमेंट बजट के डिजिटल सेक्टर में शिफ्ट होने से कंपनी को फायदा है. 25% CAGR से आय बढ़ने की संभावना है. डिजिटल ऐड्स की बढ़ती मांग के साथ, Affle में निवेश करने का यह सही समय हो सकता है.
TRENDING NOW
3/4
Positional Term- CG Power
पोजिशनल लिहाज से CG Power में खरीदारी की राय है. 950 के टारगेट के लिए निवेश करके चल सकते हैं. मुरुगुप्पा ग्रुप की कंपनी है, इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट, ट्रांसफॉर्मर्स और रिएक्टर्स बनाती है, अब ये सेमीकंडक्टर बनाने जा रही है. इनके पास 35% का मार्केट शेयर है. हाल ही में इन्होंने सेमीकंडक्टर डिजाइन करने वाली एक कंपनी का अधिग्रहण किया है. कामकाजी मुनाफा 21% की CAGR से ग्रो हो सकता है. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और बढ़ते व्यापार के कारण यह एक बेहतर विकल्प है.
4/4