अच्छे फंडामेंटल्स वाले Midcap Stocks बनेंगे पोर्टफोलियो के स्टार, खरीद लें ये 3 शेयर
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Oct 15, 2024 04:00 PM IST
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार (15 अक्टूबर) को उतार-चढ़ाव वाला माहौल दिखाई दिया. अच्छे ट्रिगर्स के बावजूद बाजार अपनी बढ़त को मजबूती से बनाए रख नहीं पाए और पूरा दिन वॉलेटिलिटी बनी रही. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने जबरदस्त तेजी दर्ज की. इंडेक्सेस पर अच्छी खरीदारी दिखी. ऐसे में मिडकैप स्टॉक्स में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बढ़िया स्टॉक्स में कमाई का मौका बन रहा है. बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं.
1/4
Midcap Stocks to BUY
2/4
Short Term- Artemis Medicare
शॉर्ट टर्म के लिए Artemis Medicare में खरीदारी की राय है. हॉस्पिटल स्टॉक है. अपोलो टायर्स ग्रुप की प्रमोटेड कंपनी है. अच्छा ग्रोथ दिया है. 290 रुपये का भाव है, लेकिन आगे और बड़ी तेजी आ सकती है. अभी इसमें IFC (International Finance Corporation) की ओर से बड़ा निवेश आया है. इसके अलावा, कंपनी कुछ और मेडिकल सेंटर्स खोल रही है. इसमें निवेशक इस स्तर से खरीदारी कर सकते हैं. 277 के शॉर्ट टर्म स्टॉपलॉस के साथ 305/310 का टारगेट रहेगा.
TRENDING NOW
3/4
Positional Term- JK Paper
पोजीशनल लिहाज से स्टॉक ढूंढ रहे हैं, तो JK Paper में खरीदारी करके चल सकते हैं. शेयर अभी 506 रुपये के आसपास चल रहा है. सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहा है. पेपर इंडस्ट्री में बड़ा जाना-माना नाम है. मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनी है. पौने 2 पर्सेंट का डिविडेंड यील्ड देती है. कंपनी लगातार कैपेक्स कर रही है. आगे भी ये मेंटेन रहने वाला है. प्रॉफिट की CAGR 68% रही है. इसमें 490 के स्टॉपलॉस के लगाकर 560/570 के टारगेट के लिए निवेश करके चल सकते हैं.
4/4