• होम
  • तस्वीरें
  • तेजी की दौड़ लगाएगा दिग्गज PSU Stock, पोर्टफोलियो में रख लें, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1670 तक जाएगा भाव

तेजी की दौड़ लगाएगा दिग्गज PSU Stock, पोर्टफोलियो में रख लें, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1670 तक जाएगा भाव

Mahanagar Gas Ltd. पर ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से बुलिश राय आई है. Jefferies, UBS, Antique, MOFSL ने इसपर खरीदारी राय दी है. कंपनी ने अभी वीकेंड पर अपनी एनालिस्ट मीट की है, जिससे उसकी गाइडेंस निकलकर आई है. 
Updated on: June 10, 2024, 02.13 PM IST
1/4

MGL ने FY25 के लिए क्या दी है गाइडेंस?

सरकारी कंपनी ने FY25 में 6-7% की YoY ग्रोथ का वॉल्यूम गाइडेंस बरकरार रखा है. हाल ही में अधिग्रहीत UEPL (Unison Enviro Pvt. Ltd) से 10% का वॉल्यूम बढ़त हासिल हुआ है. ये UEPL Ashoka Buildcon की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी ने कहा है कि उसे GST में नेचुरल गैस को शामिल करने से फायदा होगा. आने वाले वर्षों में ट्रांसपोर्टेशन में LNG का दायरा बढ़ सकता है. कंपनी electric mobility में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है. 

2/4

FY25 में 1000 करोड़ का Capex

कंपनी अगले वित्तवर्ष में 1000 करोड़ के कैपेक्स का लक्ष्य लेकर चल रही है. 1000 cr में से 200 CAPEX UEPL का होगा. वॉल्यूम ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए इंफ़्रा में निवेश किया जाएगा. 25KM का स्टील और 200 KM का Polyethylene पाइपलाइन इंफ़्रा होगा. कंपनी 90 CNG स्टेशन जोड़ेगी. 30 लाख से अधिक PNG घरेलू कनेक्शन, 60 इंडस्ट्रियल और 300 कमर्शियल स्थापित करने का लक्ष्य है.

3/4

ब्रोकरेजेज का क्या है कहना?

Motilal Oswal ने कहा कि FY24-26 में वॉल्यूम में 7% CAGR से बढ़त हो सकती है. CNG CV promotional schemes से CNG वॉल्यूम में बढ़त संभव है. BoFA ने भी कहा कि CNG CV प्रमोशनल स्कीम के साथ रेंज, प्राइसिंग, मॉडल ऑप्शंस को लेकर CNG वॉल्यूम में ओवरऑल बूस्ट आएगा.

4/4

MGL पर क्या रखा है टारगेट?

UBS, Jefferies और Motilal ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है. UBS और Jefferies ने ₹1600 का लक्ष्य रखा है. वहीं Motilal का ₹1565 का लक्ष्य है. BoFA ने भी खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1670 रुपये रखा है.