Life Insurance Stocks देंगे पोर्टफोलियो को 'जीवनदान', प्रीमियम ग्रोथ के बाद इन शेयरों पर आई BUY की रेटिंग
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Jul 09, 2024 04:25 PM IST
Insurance Stocks: बैंकों ने FY25 की पहली तिमाही के लिए अपने अपडेट्स जारी किए हैं, जो उतने मजबूत नहीं रहे. लेकिन इंश्योरेंस कंपनियों ने मजबूत ग्रोथ देखी है. जून के प्रीमियम के आंकड़े आए हैं, और यहां अधिकतर कंपनियों के प्रीमियम में अच्छी बढ़त देखी गई है.
1/5
जून में कैसा रहा प्रीमियम ग्रोथ
जून में SBI Life के प्रीमियम में 21.8% (yoy) की मज़बूत बढ़त आई है. LIC के प्रीमियम में 13.6% (yoy) की मज़बूत बढ़त देखी गई है. Max Life के प्रीमियम में 5.6% (yoy) की गिरावट आई है. वहीं, Private Insurers के प्रीमियम में 17.3% (yoy) की बढ़त देखी गई. और कुल NBP (New Business Premium) में 14.8% (yoy) की बढ़त आई है.
2/5
प्रीमियम में बढ़त का ट्रेंड
Q1FY25 में लाइफ इन्शुरन्स कंपनियों के प्रीमियम में बढ़त का ट्रेंड बरक़रार है. मई में SBI लाइफ के NBP और जून में Max लाइफ के NBP में गिरावट दर्ज़ हुई है. LIC का लगातार बेहतर प्रदर्शन बना रहा है. ICICI Pru Life 25.1%, Max Life 19.5%, SBI Life 15%, HDFC Life 8.8%, Private Insurers 14.5%, LIC 48.4% और Total Insurers का आंकड़ा 30.37% पर रहा.
TRENDING NOW
3/5
प्राइवेट कंपनियों के APE बढ़े
जून में प्राइवेट Insurers के कुल APE (Annual Premium Equivalent) में भी मज़बूत बढ़त दिखी है. HDFC Life (27%), ICICI Pru life (13%), Max Life (18%), SBI Life (17%) और LIC (21%) के APE में बढ़त दर्ज हुई है. जून में LIC के कुल बिज़नेस के मार्किट शेयर में 2.6% की बढ़त दिखी है. वहीं, प्राइवेट प्लेयर्स के मार्किट शेयर में गिरावट आई है.
4/5