• होम
  • तस्वीरें
  • तगड़े मुनाफे वाले 5 शेयर! ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स पर दी खरीदारी की राय, मिलेगा 50% से ज्यादा रिटर्न

तगड़े मुनाफे वाले 5 शेयर! ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स पर दी खरीदारी की राय, मिलेगा 50% से ज्यादा रिटर्न

निफ्टी 3 कारोबारी दिनों में करीब 3 फीसदी तक चढ़ चुका है. तेजी वाले बाजार में अगर आप भी मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने दमदार रिटर्न देने वाले 5 स्टाक्स दिए हैं.
Updated on: October 18, 2022, 01.22 PM IST
1/5

V-MART

V-MART: रिटेल सेक्टर की कंपनी पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 4210 रुपए का टारगेट है, जो 17 अक्टूबर को 2744 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को 53 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. कंपनी ने हाल ही में ऑनलाइन मार्केटप्लेस में एंट्री की. इसके लिए Limeroad.com का अधिग्रहण की. नए अधिग्रहण से टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में ऑनलाइन मौजूदगी मजबूत होगी.

2/5

IIFL Wealth

IIFL Wealth: ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर 2300 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर कल के बंद भाव 1881 रुपए के भाव से 22 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे सकता है. कंपनी का फोकस कस्टमर बेस को बढ़ाना है. इसके अलावा बड़े से छोटे शहरों में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने की योजना पर है. 

3/5

Oberoi Realty

Oberoi Realty: शेयर 18 अक्टूबर को 858 रुपए के भाव पर बंद हुआ. MOFSL ने शेयर पर 1100 रुपए का टारगेट दिया है. यानी निवेशकों को 28 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की प्री-सेल्स 1150 करोड़ रुपए थी, जो तिमाही आधार पर 52 फीसदी ज्यादा है. 

4/5

IDFC First Bank

IDFC First Bank: ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर में 29 फीसदी की अपसाइड ग्रोथ दिख सकती है. शेयर पर 70 रुपए का टारगेट है. पिछले कुछ सालों में बैंक के बैलेंसशीट में मजबूती दिखी है. साथ ही रिटेल कारोबार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. FY19-22 में रिटेल लोन बुक का CAGR 31 फीसदी रही. 

5/5

ZEEL

ZEEL: शेयर पर खरीदारी की राय के साथ 310 रुपए का टारगेट है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक CCI और शेयरहोल्डर्स ने SONY-ZEE को मंजूरी दे दी है, जो शेयर के लिए पॉजिटिव है. क्योंकि मर्जर के बाद कंपनी की स्थिति ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर में मजबूत होगी.