• होम
  • तस्वीरें
  • India Cements ने लगाई 'बेलगाम दौड़', फिर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर; Ultratech Cement खरीदेगी 23% हिस्सा

India Cements ने लगाई 'बेलगाम दौड़', फिर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर; Ultratech Cement खरीदेगी 23% हिस्सा

India Cements ने बुधवार को भी अपना 52 हफ्तों का नया हाई छुआ था और आज भी इसमें 52 हफ्तों का नया हाई बना है. स्टॉक आज लगभग 14% ऊपर चढ़ा और 299 रुपये पर पहुंच गया. 
Updated on: June 27, 2024, 02.46 PM IST
1/5

Ultratech खरीदेगी हिस्सा

आज स्टॉक के लिए बड़ा ट्रिगर सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी Ultratech Cement की ओर से आया. दरअसल, Ultratech Cement ने इंडिया सीमेंट में 6.02 करोड़ शेयर्स (19.44%) का अधिग्रहण किया है. Rs 267/शेयर की कीमत पर अधिग्रहण हुआ है. कुल 1608.64 करोड़ में शेयरों पर डील हुई है. कंपनी आगे 3.4% हिस्सा ₹285/शेयर में खरीदेगी. कंपनी एक महीने में अधिग्रहण को पूरा करेगी. प्री-ओपन में India Cements में 20% इक्विटी का सौदा हुआ और 6.02 Cr शेयरों के कई सौदे होते दिखे. UltraTech ने India Cements में निवेश को फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट बताया है.

2/5

Ultratech ने की घोषणा

प्रमुख सीमेंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में करीब 23 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,885 करोड़ रुपये तक में खरीदने की घोषणा की है. अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में ‘‘इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ शेयर खरीदने के लिए वित्तीय निवेश करने’’ को मंजूरी दे दी है. कंपनी सूचना के अनुसार, यह सौदा ‘‘ 267 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ’’ होगा और यह गैर-नियंत्रित वित्तीय निवेश इंडिया सीमेंट्स की शेयर पूंजी का करीब 23 प्रतिशत है. वित्त वर्ष 2023-24 में इंडिया सीमेंट्स का कारोबार 5,112 करोड़ रुपये रहा था. 

3/5

Ultratech Cement ने की घोषणा

अल्ट्राटेक सीमेंट 1 महीने में अधिग्रहण को पूरा करेगी. यह नॉन-कंट्रोलिंग फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट इक्विटी शेयर का 23% हिस्सा है. अगर कैपेसिटी की बात करें तो Ultratech Cement के पास 146.16 मिलियन टन की क्षमता उपलब्ध है. वहीं, India Cement के पास 15.5 मिलियन टन की क्षमता उपलब्ध है. 20 अप्रैल, 2024 को Ultratech सीमेंट ने India सीमेंट की ग्राइंडिंग यूनिट का 315 करोड़ में अधिग्रहण किया था.

4/5

India Cements में कितनी है Shareholding

India Cement में प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग 28.42% है. EWS Finance & Investments Private Ltd की 21.56% RUPA GURUNATH, TRUSTEE OF FINANCIAL SERVICE TRUST & SECURITY SERVICES TRUST की 6.44% हिस्सेदारी, सार्वजनिक हिस्सेदारी में Radhakishan Damani Group के पास 20.78%, SRI SARADHA LOGISTICS PRIVATE LIMITED (पूर्व में TRISHUL INVESTMENTS PRIVATE LIMITED) के पास 5.04%, ELM PARK FUND LIMITED के पास 5.58% और LICI ASM NON PAR के पास 3.60% की हिस्सेदारी है.

5/5

F&O Ban में है India Cements

India cement पर F&O बाजार में भी अपडेट है. ये स्टॉक F&O बैन में आया है. सितंबर सीरीज से स्टॉक F&O से बाहर होगा. यानी कि ये 30 अगस्त से F&O का हिस्सा नहीं होगा.