• होम
  • तस्वीरें
  • 'रॉकेट' बनेंगे ये 5 शेयर, तुरंत खरीदें; 45% तक आएगा रिटर्न 

'रॉकेट' बनेंगे ये 5 शेयर, तुरंत खरीदें; 45% तक आएगा रिटर्न 

ICICI Securities Top- 5 Stock Pick: ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने ऐसे 5 शेयर चुने हैं. जिनमें आने वाले महीनों में अच्‍छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इन शेयरों में IndiaMart InterMesh, Fedbank Financial, Havells India, PNB Housing Finance, Spandana Sphoorty शामिल हैं.
Updated on: May 02, 2024, 04.14 PM IST
1/5

IndiaMart InterMesh

IndiaMart InterMesh पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 3,500 रुपये प्रति शेयर रखा है. 2 मई 2024 को शेयर का भाव 2,858 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 23 फीसदी रिटर्न आ सकता है. 

2/5

Fedbank Financial

Fedbank Financial पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 184 रुपये प्रति शेयर रखा है. 2 मई 2024 को शेयर का भाव 127 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 45 फीसदी रिटर्न आ सकता है. 

3/5

Havells India

Havells India पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1,940 रुपये प्रति शेयर रखा है. 2 मई 2024 को शेयर का भाव 1,667 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 16 फीसदी रिटर्न आ सकता है. 

4/5

PNB Housing Finance

PNB Housing Finance पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1,010 रुपये प्रति शेयर रखा है. 2 मई 2024 को शेयर का भाव 800 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 26 फीसदी रिटर्न आ सकता है.

5/5

Spandana Sphoorty 

Spandana Sphoorty पर ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1,200 रुपये प्रति शेयर रखा है. 2 मई 2024 को शेयर का भाव 874 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 37 फीसदी रिटर्न आ सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)