• होम
  • तस्वीरें
  • 3 महीने के भीतर इन 3 स्टॉक्स में मोटी कमाई का मौका! ICICI Direct ने आपके लिए इन्हें चुना

3 महीने के भीतर इन 3 स्टॉक्स में मोटी कमाई का मौका! ICICI Direct ने आपके लिए इन्हें चुना

Best Stocks for short term: शेयर बाजार पर आज दबाव है. 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि उससे पहले बाजार में बड़े मूवमेंट की संभावना कम है. अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो ICICI Direct ने आपके लिए तीन स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स में केवल 3 महीने के लिए निवेश करना है. सभी स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस, स्टॉपलॉस और खरीदारी का रेंज दिया गया है. आपके लिए यहां कमाई का मौका है.
Updated on: January 04, 2023, 12.05 PM IST
1/4

Nelcast target price

Best Stocks for short term: 3 जनवरी को आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने Nelcast  को चुना है.  105-109 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह दी गई है. टारगेट प्राइस 126 रुपए का है, जबकि 95 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस समय यह स्टॉक करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 117 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 119.75 रुपए और न्यूनतम स्तर 50 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. बीते तीन महीने में 50 फीसदी का उछाल आया है.

2/4

Nelcast technical analysis

ICICI Direct की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टॉक ने दिसंबर में 2017 के उच्चतम स्तर के ऊपर फ्रेश ब्रेक-आउट दिया है. अगस्त 2021 से जून 2022 के बीच यह स्टॉक 100 रुपए से 50 रुपए के स्तर तक फिसला. उसके बाद रिट्रेचमेंट की रफ्तार तेज रही है. बीते पांच सालों के कंसोलिडेशन के बाद इस स्टॉक ने वॉल्यूम के साथ फ्रेश तेजी दिखाई है. अगले कुछ महीनों में यह स्टॉक 126 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है.

3/4

Kirloskar Ferrous Industries target price

2 जनवरी को Kirloskar Ferrous Industries में खरीद की सलाह दी गई थी. इसके लिए टारगेट प्राइस 418 रुपए और स्टॉपलॉस 318 रुपए का दिया गया. 354-362  रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई है. इस समय यह स्टॉक 364 रुपए के स्तर पर है. आज इसने 374.15 रुपए पर 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड बनाया है. न्यूनतम स्तर 183 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 15 फीसदी और तीन महीने में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है.

4/4

Ultratech Cement target price

30 दिसंबर को Ultratech Cement में खरीद की सलाह दी गई थी. टारगेट प्राइस 7645 रुपए का दिया गया. 6990 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 6690 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अल्ट्राटेक सीमेंट इस समय 7041 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 7946 रुपए और न्यूनतम स्तर 5157 रुपए है.