• होम
  • तस्वीरें
  • Hindalco के शेयर में उछाल, सब्सिडियरी Novelis ने IPO के लिए डाला पेपर, चेक करें प्राइस बैंड

Hindalco के शेयर में उछाल, सब्सिडियरी Novelis ने IPO के लिए डाला पेपर, चेक करें प्राइस बैंड

Hindalco की सब्सिडियरी कंपनी Novelis ने यूएस मार्केट में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर डाला है, जिससे कि आज ये स्टॉक उछाल देख रहा है.
Updated on: May 29, 2024, 12.47 PM IST
1/4

Novelis IPO का रोड शो

दरअसल, Novelis ने अमेरिका में IPO के लिए रोड शो लॉन्च किया है. कंपनी इस इनीशियल पब्लिक ऑफर में 4.5 करोड़ शेयर या 7.5% हिस्सेदारी ऑफर कर रही है. कंपनी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 18 डॉलर से 21 डॉलर रख रही है. Hindalco 21 डॉलर के भाव पर हिस्सा बेचकर 94.5 करोड़ डॉलर जुटा सकती है. Morgan Stanley, BofA और Citigroup इस आईपीको के लीड बुक रनिंग मैनेजर होंगे.

2/4

Novelis Valuation

नोवेलिस का इम्प्लॉइड मार्केट कैप करीब 90,000-105000 करोड़ रुपये का है. 7.7x -8.6x EV/EBITDA-FY25 की वैल्यूएशन है. आईपीओ प्राइस के हायर बैंड के लिहाज से Novelis की वैल्यूएशन 12.6 बिलियन डॉलर की बैठती है. 

3/4

Hindalco Valuation

IPO वैल्यूएशन के हिसाब से हिंडाल्को को 6,740 से 7,867 करोड़ रुपये मिलेंगे. IPO के बाद Hindalco के पास 92.5% हिस्सेदारी होगी. अलग सब्सिडरी होने के चलते अब नोलेविस की वैल्यू होल्ड का डिस्काउंट के आधार पर आकलन होगा. साथ ही रकम का इस्तेमाल कंपनी कैसे करती है इस पर नजर रहेगी.

4/4

CLSA on HINDALCO

वैसे Hindalco पर CLSA बुलिश है. अभी स्टॉक 770 का लेवल छू रहा है. इसमें 770 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी की राय दी है.