Q3 रिजल्ट से पहले पावर सेक्टर की इन 2 सरकारी कंपनी में खरीद की सलाह, मोटी कमाई के लिए जानें टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 11, 2023 03:30 PM IST
Stocks to buy: पावर कंपनियों के लिए दिसंबर तिमाही अच्छा रहने की उम्मीद है. कोयले की उपलब्धता और भंडारण बेहतर स्थिति में है. पावर जेनरेशन और डिमांड में मजबूती है. ऐसे में रेवेन्यू में 24.2 फीसदी और कमाई में सालाना आधार पर 28.5 फीसदी की तेजी का अनुमान है. जानिए HDFC Securities ने पावर सेक्टर की किन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है.
1/4
पावर कंपनियों की कमाई बेहतर रहने की उम्मीद
Stocks to buy: दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की शुरुआत हो चुकी है. पावर जेनरेशन मजबूत रहने के कारण इस तिमाही में पावर कंपनियों की कमाई में सालाना आधार पर 28.5 फीसदी की तेजी दर्ज की जा सकती है. कोयले की उपलब्धता भी बेहतर हुई है, जिससे इन कंपनियों का ऑपरेशन स्मूद रहा. पीक पावर डिमांड में सालाना आधार पर 10 फीसदी की तेजी रही. पावर कोयला भंडारण भी बेहतर स्थिति में है. रेवेन्यू में 24.2 फीसदी की तेजी की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने ऊपर के सकारात्मक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पावर सेक्टर की दो सरकारी कंपनियों के स्टॉक में खरीद की सलाह दी है.
2/4
NTPC target price
NTPC यानी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 192 रुपए का दिया गया है. अभी यह स्टॉक 166 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस करीब 16 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 183 रुपए और न्यूनतम स्तर 124 रुपए है. पावर जेनरेशन में सालाना आधार पर 13.1 फीसदी की तेजी रहने की उम्मीद है. फेस्टिव सीजन के कारण मांग मजबूत रही थी. इस तिमाही कंपनी ने 630MW सोलर कैपेसिटी बढ़ाया है.
TRENDING NOW
3/4
NHPC target price
NHPC में भी खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 50 रुपए का दिया गया है. यह स्टॉक अभी 39 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस करीब 28 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 47 रुपए और न्यूनतम स्तर 27 रुपए का है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही फ्लैट रहेगा. मार्जिन में 2.1 फीसदी की तेजी संभव है. पावर जेनरेशन में सालाना आधार पर 10 फीसदी की गिरावट का अनुमान है. इसके अलावा RP-संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी CESC में भी खरीदारी की सलाह है. कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन (CESC) के लिए टारगेट प्राइस 108 रुपए का रखा गया है. वर्तमान में यह शेयर 75 रुपए के स्तर पर है.
4/4