2023 में ये 5 तगड़े शेयर कराएंगे मुनाफे की बारिश, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदारी का मौका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 27, 2022 04:10 PM IST
Happy New Year 2023 Stocks: कोरोना के बाद साल 2022 सामान्य तौर पर गुजरा. हालांकि, इस साल दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की तरफ से इंटरेस्ट रेट में भारी बढ़ोतरी की गई. ऐसा आसमानी महंगाई को कम करने के लिए किया गया. यूक्रेन क्राइसिस के कारण क्रूड का भाव 140 डॉलर तक पहुंच गया, जिससे महंगाई को और मजबूती मिली. अब हर कोई नए साल की तैयारी में है. रेलिगेयर ब्रोकिंग का मानना है कि अगले साल शेयर बाजार में मजबूती बनी रहेगी. इकोनॉमी ट्रैक पर लौट रहा है. अगले साल के लिए ब्रोकरेज ने पांच शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है.
1/5
Maruti Suzuki target price
पैसेंजर व्हीकल की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी में निवेश की सलाह है. डोमेस्टिक मार्केट में इसका शेयर 43 फीसदी है. इस स्टॉक को 7900-8150 में खरीदने की सलाह है. टारगेट प्राइस 9000-9650 रुपए का दिया गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल की डिमांड बढ़ने से कंपनी के बिजनेस को मजबूती मिलेगी. कंपनी कर्ज मुक्त है और फाइनेंशियल अच्छा है.
2/5
Voltas target price
TRENDING NOW
3/5
Exide Industries target price
एसिड बैटरी बनाने वाली Exide Industries में खरीद की सलाह है. रिप्लेसमेंट मार्केट से अच्छी डिमांड है. कंपनी की योजना लीथियम-आयरन बैटरी बनाने की भी है. कंपनी का फाइनेंशियल स्टेबल है और डिजिटल प्रजेंस बढ़ने से रेवेन्यू को मजबूती मिलेगी. इस स्टॉक को 165-175 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह होगी. टारगेट प्राइस 210-230 रुपए का दिया गया है.
4/5
V-Guard Industries target price
V-Guard Industries में भी निवेश की सलाह है. कंपनी का बिजनेस डायवर्सिफाइड है. इलेक्ट्रिकल का बिजनेस शेयर वित्त वर्ष 2022 में 45.9 फीसदी था. इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस शेयर 23.5 फीसदी और कंज्यूमर सेगमेंट का बिजनेस शेयर 30.6 फीसदी था. साउथ इंडिया में इसका मार्केट प्रजेंस अच्छा है. अगले 2-3 साल में कंपनी की योजना नॉन- साउथ इंडिया में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत करने की है. 245-260 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 305-330 रुपए का दिया गया है.
5/5