10% लुढ़क गया 126 साल पुरानी कंपनी का शेयर, आगे क्या करें निवेशक?
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Dec 09, 2024 01:10 PM IST
Godrej Consumer Share Price: FMGC सेक्टर की दिग्गज कंपनी Godrej Consumer का शेयर सोमवार (9 दिसंबर) को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. कंपनी के शेयरों में 10 पर्सेंट तक की गिरावट आई और ये 1102 के इंट्राडे लो पर आ गया. शुक्रवार को इसकी क्लोजिंग 1235 रुपये पर हुई थी. Godrej Consumer के शेयरों में 10% की गिरावट के पीछे Q3FY25 की कमजोर प्री-क्वार्टर अपडेट और ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट्स जिम्मेदार मानी जा रही हैं. कंपनी ने बताया कि साबुन और होम इंसेक्टिसाइड (HI) सेगमेंट में वॉल्यूम में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, उच्च इनपुट लागत और मार्जिन दबाव भी निवेशकों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. तो अब निवेशकों को इस शेयर में क्या करना चाहिए, और ब्रोकरेजेज का क्या कहना है, जानिए डीटेल में.
1/9
क्यों गिरे Godrej Consumer के शेयर?
Godrej Consumer ने अपने Q3FY25 अपडेट में बताया कि साबुन और होम इंसेक्टिसाइड सेगमेंट में वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा, मार्जिन भी सामान्य सीमा (24-27%) से नीचे जाने की संभावना है. कमोडिटी कीमतों में अस्थिरता और इंडोनेशिया में धीमी ग्रोथ भी कंपनी की चुनौतियों को बढ़ा रही है. अधिकतर ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस घटाए हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि Godrej Consumer के अन्य पोर्टफोलियो, जैसे पर्सनल केयर और नए लॉन्च किए गए उत्पाद, बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, साबुन और HI सेगमेंट से आने वाले राजस्व और मार्जिन दबाव निकट भविष्य में कंपनी के शेयर पर असर डाल सकते हैं.
2/9
Godrej Consumer पर Macquarie
TRENDING NOW
3/9
Godrej Consumer- Goldman Sachs
4/9
Godrej Consumer- JP Morgan
5/9
Godrej Consumer- CLSA
6/9
Godrej Consumer- Nomura
7/9
Godrej Consumer- Jefferies
8/9
Godrej Consumer- UBS
9/9