Fundamental Stocks: होली के अगले दिन शेयर बाजार पर दबाव है. दोपहर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 60 हजार के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 17650 के स्तर पर है. बाजार अभी अनिश्चित है. ऐसे में बाजार के जानकार अच्छे शेयरों में निवेश की सलाह देते हैं. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्यॉरिटीज ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले 3 स्टॉक को निवेशकों के लिए चुना हैं. इन स्टॉक्स में अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश करना है. वर्तमान स्तर से इनमें 20 फीसदी तक तेजी का अनुमान है.
1/3
Ion Exchange target price
Ion Exchange (India) Ltd का शेयर 8 मार्च को 3455 रुपए के स्तर पर है. इस स्टॉक में अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश की सलाह है. 3400-3480 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट की स्थिति में 3000-3050 रुपए के रेंज में इसे ADD करें. बेस केस का टारगेट 3770 रुपए और बुल केस का टारगेट 4020 रुपए का दिया गया है. यह टारगेट 15 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है.
2/3
Sirca Paints target price
Sirca Paints India Ltd का शेयर 630 रुपए के स्तर पर है. 608-625 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. ऐसे में थोड़ा करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं. गिरावट की स्थिति में 545-554 रुपए के दायरे में ऐड करने की सलाह है. अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश करना है. बेस केस का टारगेट 671 रुपए का और बुल केस का टारगेट 737 रुपए का दिया गया है. टारगेट प्राइस 16 फीसदी से ज्यादा है.
Syrma SGS Technology Ltd का शेयर 282 रुपए के स्तर पर है. 267-272 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट की स्थिति में 238-242 के दायरे में ऐड करना है. अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश की सलाह दी गई है. बेस केस का टारगेट 294 रुपए और बुल केस का टारगेट 319 रुपए का है. टारगेट प्राइस करीब 20 फीसदी ज्यादा है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.