• होम
  • तस्वीरें
  • तगड़े नतीजों पर 19% चढ़ गया FMCG Stock, 52 हफ्तों के हाई पर; ब्रोकरेज ने कहा- ₹510 पर जाएगा भाव

तगड़े नतीजों पर 19% चढ़ गया FMCG Stock, 52 हफ्तों के हाई पर; ब्रोकरेज ने कहा- ₹510 पर जाएगा भाव

Emami Share Price: कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद गुरुवार को शेयर 19 पर्सेंट उछलकर अपने 52 हफ्तों का हाई छू लिया. इमामी का स्टॉक कारोबार के दौरान 619 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
Updated on: May 30, 2024, 01.28 PM IST
1/4

कैसे रहे Emami Ltd के नतीजे?

Emami ने आय और वॉल्यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी दर्ज की है और इसका ग्रॉस मार्जिन्स भी सुधरा है, जिसके चलते स्टॉक में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. कंपनी की आय 7% बढ़ी है, अनुमान 4% का था. वॉल्यूम ग्रोथ 6% रही है और ग्रॉस मार्जिन्स में 270bps का सुधार हुआ है. BoroPlus में 33%, Pain Management में 9% और Healthcare में 10% की ग्रोथ दर्ज हुई है. 

2/4

क्यों आई ग्रोथ

सर्दी का मौसम लम्बा चलने से कंपनी के नतीजों में ग्रोथ दिख रही है. इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार से भी ग्रोथ दर्ज हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8% की ग्रोथ आई है. एडवरटाइजिंग खर्चे अब आय के 15% से बढ़कर 20% हुए हैं.

3/4

Emami Management Commentary

मैनेजमेंट की कॉमेंट्री भी मजबूत रही है. ग्रामीण मांग में सुधार की शुरुआत हुई है. कंपनी FY25 में 2-2.5% से दाम बढ़ा सकती है. कंपनी आय में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य लेकर चल रही है. 

4/4

ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाया टारगेट

Emami Ltd के ग्रोथ और आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेज भी इसपर बुलिश हैं. Jefferies ने BUY की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 580 से बढ़ाकर 630 कर दिया है. इसी तरह Goldman Sachs ने Emami Ltd पर BUY की रेटिंग बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस को 560 से बढ़ाकर 640 कर दिया है.