• होम
  • तस्वीरें
  • बाजार की तूफानी तेजी में पैसा बरसाएगा ये Pharma Stock, ब्रोकरेज ने कहा- ₹6,900 पर जाने को तैयार

बाजार की तूफानी तेजी में पैसा बरसाएगा ये Pharma Stock, ब्रोकरेज ने कहा- ₹6,900 पर जाने को तैयार

Dr Reddy's Stock Price: पिछले दिनों फार्मा सेक्टर ने जैसी तेजी दिखाई थी, उसके उलट यहां थोड़ा प्रेशर दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बावजूद एक फार्मा स्टॉक है, जो लगातार तेजी का दम दिखा रहा है. विदेशी कंपनी को खरीदने की डील के बाद आज इस स्टॉक में बढ़िया तेजी दिखाई दी है.
Updated on: June 27, 2024, 03.25 PM IST
1/5

Dr. Reddy's Lab क्यों है फोकस में?

Dr. Reddy's Lab के स्टॉक में सुबह से ही तेजी का मूव दिख रहा है. दोपहर 3 बजे के आसपास स्टॉक 2.70% की तेजी के साथ 6,235 रुपये के आसपास चल रहा था. कल ये 6,070 पर बंद हुआ था. इस तेजी के पीछे कंपनी की नई डील है.

2/5

Dr Reddy's Lab खरीदेगी UK की कंपनी

दरअसल, Dr Reddy UK की कंपनी Haleon से NRT यानी Nicotine Replacement Therapy कारोबार (गैर-US) को खरीदेगी. कंपनी 5290 करोड़ रुपये में NRT (non-US) में OTC ब्रांड्स खरीदेग. बता दें कि NRT कैटेगरी (गैर-US) में Nicotinell ब्रांड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है. 31 देशों में Nicotinell की बिक्री होती है. पिछले कई वर्षों से पोर्टफोलियो की स्थिर बिक्री और मजबूत प्रोफिटेबिलिटी बनी हुई है.

3/5

कंपनी को क्या होगा फायदा?

कंपनी को इस अधिग्रहण से फायदा होने वाला है. यूरोप समेत कई देशों में विस्तार संभव है. पोर्टफोलियो में ग्लोबल अपील आएगी और ग्राहकों की लॉयल्टी मौजूद है. ग्लोबल कंज्यूमर हेल्थकेयर मार्केट में और ज्यादा मजबूती मिलेगी. 

4/5

Dr. Reddy's पर ब्रोकरेज का क्या है कहना?

Jefferies ने कहा है कि कंपनी में FY28 से सिनर्जी आती हुई दिखेगी. OTC ब्रांड को बढ़ाने के लिए और निवेश की ज़रुरत होगी. वहीं, Nomura ने कहा है कि अधिग्रहण को लेकर इसे ज्यादा भरोसा नहीं है. ब्रोकरेज ने इसपर अपनी Neutral की रेटिंग बरकरार रखी है और 6499 का टारगेट रखा है. 

5/5

Dr Reddy's पर टारगेट

Macquarie और BofA इस स्टॉक पर काफी बुलिश हैं. Macquarie ने Outperform की रेटिंग मेंटेन रखी है और टारगेट प्राइस 6,400 रुपये पर रखा है. वहीं BofA ने Buy की रेटिंग के साथ 6900 का बड़ा टारगेट दिया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)