• होम
  • तस्वीरें
  • Diwali Stocks: इस दिवाली बंपर मुनाफे के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 10 शेयर, 39% तक मिल सकता है रिटर्न

Diwali Stocks: इस दिवाली बंपर मुनाफे के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 10 शेयर, 39% तक मिल सकता है रिटर्न

मौजूदा समय में शेयर बाजार को लेकर लोगों के बीच जागरुकता पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है और यही कारण है कि दिन प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोग डीमैट अकाउंट खुलवा रहे हैं. शेयर बाजार को लेकर इतनी जागरुकता के पीछे बड़ा कारण लोगों का पैसा कमाना भी है. कोरोना के समय कई शेयर के भाव लगभग अपनी आधी वैल्यू पर आ गए थे, जिसके बाद लोगों ने कई शेयर काफी सस्ते दाम में खरीदे. अब, दिवाली आने वाली है और दिवाली की धूम और बाजार की रैली को देखते हुए भी अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियां शेयरों पर अपनी राय दे रही हैं. इसी सिलसिले में ब्रोकरेज कंपनी KR Choksey ने दिवाली (Diwali 2022) के लिए 10 स्टॉक दिए हैं और इन शेयरों में पैसा लगाने के लिए टारगेट प्राइस भी दिया है. 
Updated on: October 19, 2022, 03.28 PM IST
1/10

Aarti Industries Ltd

Aarti Industries Ltd: ये एक स्पेशयलिटी केमिकल्स का सेक्टर है और इस पर ब्रोकरेज कंपनी ने 1094 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है. इस शेयर पर निवेशकों को 39 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

2/10

Ami Organic Ltd.

Ami Organic Ltd: ये एक फार्मा सेक्टर कंपनी है और इस पर ब्रोकरेज कंपनी ने 1,229 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है, इस शेयर में निवेशकों को पैसा लगाने पर 34 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

3/10

Bajaj Finance Ltd.

Bajaj Finance Ltd: ये कंपनी एनबीएफसी सेक्टर से है और इस पर भी ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की राय दी है. इस पर ब्रोकरेज कंपनी ने 8,630 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और इस पर निवेशकों को 17 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. 

4/10

Devyani International Ltd .

Devyani International Ltd पर ब्रोकरेज कंपनी ने 230 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और इस शेयर पर निवेशकों को 21 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

5/10

Hindustan Unilever Ltd.

Hindustan Unilever Ltd पर भी ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की सलाह दी है और 3043 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर पर 18 फीसदी तक का रिटर्न या यू कहें कि अपसाइड देखने को मिल रहा है. निवेशक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. 

6/10

ICICI Bank Ltd.

ICICI Bank Ltd पर भी ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की राय दी है और 1,055 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि इस शेयर पर 19 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. 

7/10

Infosys Ltd.

Infosys Ltd के शेयर पर भी ब्रोकरेज कंपनी बुलिश है और खरीदारी की राय दे रही है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने 1,805 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और इस शेयर पर निवेशकों को 21 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

8/10

Mindtree Ltd.

Mindtree Ltd के शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने 3800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और इस शेयर पर 12 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. 

9/10

Ultratech Cement Ltd.

Ultratech Cement Ltd का शेयर सीमेंट सेक्टर से है और इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने 7,574 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और इस शेयर पर 21 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है. 

10/10

Zydus LifeScience Ltd

Zydus LifeScience Ltd के शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की राय दी है और इस शेयर पर 506 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर पर निवेशकों को 20.7 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.