• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to buy: इन 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स पर Motilal Oswal की Buy सलाह, तगड़े रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव

Stocks to buy: इन 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स पर Motilal Oswal की Buy सलाह, तगड़े रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव

Budget 2023 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने ऐसे ही 5 स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है. 
Updated on: February 01, 2023, 10.35 AM IST
1/5

TCS

TCS के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,950 रुपये का है. 31 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 3,358 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 570 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Sun Pharma

Sun Pharma के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,220 रुपये का है. 31 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 1034 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 186 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Coal India  

Coal India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 275 रुपये का है. 31 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 225 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 50 रुपये या करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Godrej Consumer  

Godrej Consumer के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,080 रुपये का है. 31 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 921 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 159 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

JSPL  

Tech Mahindra के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये का है. 31 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 608 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 92 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)